Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP में फर्जी सर्टि‍फि‍केट्स से नौकरी पाने वाले 26 टीचर बर्खास्‍त, FIR का आदेश

बलरामपुर. जिले में 26 शिक्षकों के सर्टि‍फि‍केट्स फर्जी पाए जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार शाम उन्‍हें बर्खास्त कर दिया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दि‍या गया है कि‍ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज करवाकर विभाग को सूचित करें।
वहीं विभाग इन शिक्षकों से वेतन भुगतान रिकवरी के लि‍ए भी एक्‍शन ले रहा है। क्‍या है पूरा मामला...

- यूपी के बलरामपुर जिले में बीएसए रमेश यादव ने बताया कि 29 अगस्त 2016 को जिला चयन समिति के अनुमोदन के बाद 16448 सहायक अध्यापकों की सीधी भर्ती हुई थी।
- इन सभी का डॉक्‍यूमेंट्स जांच के लि‍ए 19 सितंबर को इलाहाबाद भेजा गया।
- इलाहाबाद के परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 30 सितंबर को 25 शिक्षकों की टीईटी और 29 सितंबर को सचिव विश्वविद्यालय, झांसी ने शिक्षिका अलका यादव का डीएड प्रमाणपत्र और फर्जी होने की रिपोर्ट दी।
- यह रिपोर्ट मि‍लने के बाद सभी शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लि‍ए 3 दिन का समय दि‍या गया।
- बताया जाता है कि‍ समय मिलने के बाद कोई भी शिक्षक अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आया।
- इस पर वि‍भाग ने फर्जीवाड़ा मानकर शिक्षकों को हुए वेतन भुगतान की रिकवरी के लि‍ए एक्‍शन लि‍या है।
- साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को थाना क्षेत्रों के आधार पर अपने-अपने स्थानीय थानों में संबंधित शिक्षकों के केस दर्ज करा कर विभाग को सूचित करने के निर्देश भी जारी कि‍ए गए।
बर्खास्त किए गए शिक्षकों की सूची
प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, जयश्याम, संदेश कुमार, रवींद्र पटेल, दिलीप सिंह, मनोज कुमार यादव, शिवम कुमार यादव, अजीमुद्दीन, रामपाल सिंह, अमर सिंह, मुकेश सिंह, अजीत कुमार, राहुल कुमार, राहुल यादव, सुरेंद्र सिंह, सोनू यादव, सहीम, सत्येंद्र यादव, गौरव यादव, पूनम देवी, रिंकी देवी, नीलम देवी, उदय भान सिंह, पूनम देवी और अलका यादव।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates