Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने वाले 26 शिक्षक बर्खास्त : इन शिक्षकों पर गिरी गाज

अमर उजाला ब्यूरो/बलरामपुर फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी हथियाने वाले 26 शिक्षकों को बेसिक शिक्षा महकमा ने बर्खास्त कर दिया है। खंड शिक्षाधिकारियों को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। 25 शिक्षकों के टीईटी व एक शिक्षक के डीएड प्रमाण पत्र सत्यापन में फर्जी पाए गए हैं।
बर्खास्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की रिकवरी के लिए महकमा ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीएसए रमेश यादव ने बुधवार को बताया कि 16448 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत जिले में 29 अगस्त 2016 को जिला चयन समिति के अनुमोदन के बाद तैनात किया गया था। सभी शिक्षकों के समस्त अभिलेखों की जांच कराने के लिए 19 सितंबर को बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष वाहक के माध्यम से इलाहाबाद भेजा गया।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने 30 सितंबर को 25 शिक्षकों के टीईटी और 29 सितंबर को सचिव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने शिक्षिका अलका यादव का डीएड प्रमाण पत्र फर्जी होने की रिपोर्ट भेजी। इन सभी शिक्षकों को सुनवाई के लिए तीन तिथियों में बीएसए दफ्तर बुलाया गया लेकिन सुनवाई के दौरान कोई शिक्षक अपने अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।

विभाग को गुमराह करने व कूट रचित अभिलेखों का प्रयोग करने के आरोप में 26 शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। खंड शिक्षाधिकारियों को शिक्षकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराकर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। वेतन भुगतान की रिकवरी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इन शिक्षकों पर गिरी गाज
बीएसए रमेश यादव ने बताया कि गैसड़ी शिक्षा क्षेत्र के पीएस परसिया में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार, पीएस सिंहमुहानी के शिक्षक प्रवीन कुमार, पीएस मनकौरा कानूनगो के शिक्षक जयश्याम, पीएस लालपुर के शिक्षक संजेश कुमार, पीएस प्रतापपुर लुधौरी के शिक्षक कवीन्द्र पटेल व पीएस पुरैना के शिक्षक दिलीप सिंह, शिक्षा क्षेत्र पचपेड़वा के पीएस नंदनगर के शिक्षक मनोज कुमार यादव, पीएस कुटीरमतलहा पजोहा के शिक्षक शिवम कुमार यादव, पीएस रजडेरवा के शिक्षक अजीमुद्दीन व पीएस भगवानपुर के शिक्षक रामपाल सिंह, शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के पीएस रेवतीपुरवा के शिक्षक अमर सिंह, पीएस पटोहा के शिक्षक मुकेश सिंह, पीएस भुजेहरा नवीन के शिक्षक अजीत कुमार, पीएस रामगढ़ मैटाहवा के शिक्षक राहुल कुमार, पीएस पूरे छितान के शिक्षक सुरेन्द्र सिंह, पीएस सर्रा के शिक्षक सौनू यादव व पीएस रामपुर बनघुसरा के शिक्षक सहीम, शिक्षा क्षेत्र शिवपुरा के पीएस नंदनगर के शिक्षक सत्येन्द्र यादव व पीएस निनौहनी के शिक्षक गौरव यादव, शिक्षा क्षेत्र उतरौला के पीएस मसीहाबाद की शिक्षिका पूनम देवी, पीएस चीती की शिक्षिका श्रीमती रिंकी देवी, पीएस शिवपुर ग्रिंट की शिक्षिका श्रीमती नीलम देवी व पीएस जाफराबाद की शिक्षिका श्रीमती पूनम देवी और गैड़ास बुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र के पीएस गैड़ास बुजुर्ग द्वितीय के शिक्षक उदयभान सिंह यादव ने फर्जी टीईटी अभिलेख लगाकर नौकरी हथियाई थी। शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के पीएस गुलवरिया की शिक्षिका अलका यादव ने डीएड का प्रमाण पत्र नौकरी में लगाया था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates