Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऐडेड कॉलेजों के शिक्षकों का वेतन रोक, आंदोलन की घोषणा : शिक्षक संघ नाराज, आठ को विरोध प्रदर्शन की घोषणा

लखनऊ। राजधानी के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोके जाने से नाराज माध्यमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की घोषणा की है।
माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की बुधवार को क्वींस इंटर कॉलेज में हुई बैठक में आगामी आठ नवम्बर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है।

शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज के सात शिक्षिकाओं और 10 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन रुका है। इसी तरह, लखनऊ क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के तीन शिक्षकों का सितम्बर और अक्तूबर माह के वेतन की मनमानी कटौती कर दी गई। नवयुग कन्या इंटर कॉलेज की दो शिक्षिकाओं के मामले में भी मनमानी की गई है। उन्होंने बताया कि लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रबंधन और प्रिंसिपल का विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में है। इस पूरे विवाद में शिक्षा विभाग की भूमिका संदिग्ध है। इसके विरोध में संगठन की स्कूल इकाइयों के साथ ही आगामी 08 नवम्बर को जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगे। संगठन के जिलाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला संगठन के पदाधिकारी 8 नवम्बर के पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं शिक्षा निदेशक से मिलेगे और कार्यवाही की मांग करेगे। उन्होने बताया कि यदि 8 नवम्बर तक वेतन भुगतान रही होता है तो शिक्षा भवन के प्रदर्शन के अवसर पर संघर्ष के अगले चरण की घोषणा की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates