UPTET : टीईटी में पकड़े गए दो नकलची

अमेठी : जिले में सोमवार को टीईटी परीक्षा में दो नकलची प्रथम पाली पकड़े गए। वहीं दोनो पालियों में 270 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया।
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
अमेठी शहर के आरआरपीजी कालेज और जीजीआईसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। आरआरपीजी कालेज में दो अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गए। एसडीएम ने जीजीआईसी में केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया। तहसीलदार श्रद्धा सिंह ने आरआरपीजी कालेज में परीक्षा का मुआयना किया।
-टीईटी की परीक्षा शातिपूर्ण ढंग से निपटी

मुसाफि रखाना : स्थानीय एएच इंटर कालेज में उच्च प्राथमिक की शिक्षक पात्रता परीक्षा कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच शातिपूर्ण तरीके से निपटी। प्राचार्य जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि कु ल 671 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कालेज के 23 कक्षों में परीक्षा सम्पंन्न कराई गई। उक्त मौके पर तहसीलदार हरिमोहन तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर साक्षरता मंशाराम ने परीक्षा की निगरानी करते रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अपनी ड्यूटी पर डटा रहा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines