नेताजी करें शिक्षकों के ट्रांसफर , अफसर कहें ‘यस सर’

ब्यूरो/अमर उजाला/मुरादाबाद शिक्षकों के तबादलों में गड़बड़ियों को लेकर सुर्खियों में चल रहे बीएसए आफिस में बुधवार को एक सपा नेता ने जमकर उत्पात किया। समर्थकों और गनर के साथ बीएसए के आफिस में घुसे सपा नेता ने बीएसए को जमकर खरी - खोटी सुनाई।
शिक्षकों की लिस्ट थमाते हुए बीएसए को हुक्म दिया कि, लिस्ट में नाम के आगे जो स्कूल लिखा है, शिक्षकों की तैनाती वहीं हो जानी चाहिए। सपा नेता ने बीएसए के स्टेनो को भी आधा घंटा तक कमरे में बंद रखा।

घटना बुधवार को शाम करीब चार से पांच बजे के बीच की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कांता प्रसाद अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी एक सपा नेता वहां पहुंचा और तीन - चार समर्थकों और गनर के साथ बीएसए के आफिस में घुस गया। घुसते ही सपा नेता ने बीएसए को धमकाना शुरू कर दिया।

सपा नेता बीएसए से बोला- ‘पार्टी की छवि खराब करते हो.. और हमारा काम नहीं करते’। बीएसए को जमकर भला - बुरा कहने के बाद सपा नेता ने जेब से निकालकर एक लिस्ट बीएसए को थमाई और हिदायत दी कि लिस्ट में जिस टीचर के नाम के आगे उसने जो स्कूल लिखा है, उनकी तैनाती वहीं हो जानी चाहिए।

बीएसए इस दौरान खामोश बैठे रहे और बाद में सपा नेता को अपने स्टेनो के पास भेज दिया। सपा नेता ने स्टेनो के रूम में जाने के बाद अंदर से गेट बंद कर लिया और करीब आधा घंटा अंदर रहे। इस दौरान बाहर से खड़े शिक्षक और स्टाफ गेट खुलने का इंतजार करता रहा। स्टेनो संदीप ने बताया कि सपा नेता ने पदोन्नति के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की लिस्ट देखी।

बीएसए ने सपा नेता द्वारा अभद्रता किए जाने की पुष्टि की है लेकिन उन्हाेंने इस बारे में पुलिस - प्रशासनिक अफसरों से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बीएसए से जब पूछा गया कि उन्होंने दबंग नेता कि शिकायत पुलिस में क्यों नहीं की तो वह चुप हो गए। इस सवाल पर वह कुछ नहीं बोले।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines