ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर
प्रो। आरएल हांगलू के कार्यकाल में आया शिक्षक भर्ती का आवेदन पुन:
विज्ञापित किया जायेगा। शिक्षक भर्ती का नया विज्ञापन जनवरी माह तक आने के
आसार हैं। यह निर्णय वेडनसडे को हुई एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में लिया
गया।
हाईकोर्ट तक जा चुकी है भर्ती
ऑनलाइन आवेदन के लिये बनने वाली वेबसाइट में फार्मो की स्क्रीनिंग का भी विकल्प होगा। आवेदक के फार्मो की स्क्रीनिंग भी ऑनलाइन ही की जायेगी। जिससे कि धांधली की कोई भी संभावना न रह जाये। इस बावत काउंसिल के मेम्बर्स का कहना है कि ऑनलाइन स्क्रीनिंग से विभिन्न जर्नल्स में फर्जी पेपर छपवाने का हवाला देने वाले भी तुरंत पकड़ में आ जायेंगे। बता दें कि पूर्व में हुये विज्ञापन और ऑफलाइन आवेदन में धांधली, गड़बड़ी और नियमों की अनदेखी के कई आरोप लगे। जिसके बाद भर्ती को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चैलेंज किया गया। कोर्ट से वीसी को कई सारे इंस्ट्रक्शन जारी किये गये।
खुलेगा डिसअबेलिटी स्टडीज
बता दें कि इससे पहले आईपीएस में वित्तीय अनियमितता की जांच भी वीसी द्वारा करवाई जा चुकी है। वहीं विभिन्न कॉलेजेस द्वारा डिप्लोमा कोर्सेस के संचालन की मांग की गई थी। इसके लिये प्रो। मनमोहन कृष्ण की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है जोकि कोर्स संचालन के लिये प्रयास करेगी। इसके अलावा एयू कैम्पस में डिपार्टमेंट ऑफ डिसअबेलिटी स्टडीज की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो। एआर सिद्दकी द्वारा तैयार किया गया था। इसमें दिव्यांग छात्र- छात्राओं के लिये तैयार किये गये कोर्स की पढ़ाई होगी।
ये बदलाव किए जाएंगे
असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिये स्क्रीनिंग के बाद ऑनलाइन एग्जाम भी लिये जायेंगे
एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिये डायरेक्ट इंटरव्यू की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी
शिक्षकों से भर्ती को पारदर्शी तरीके से पूर्ण करवाने के लिये 10 जनवरी 2017 तक सुझाव भी आमंत्रित किये गये हैं
इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, आर्ट फैकेल्टी स्थित मॉस कॉम डिपार्टमेंट, जेके इंस्टीट्यूट, फोटोग्राफी आदि विभागों में ऐसे कोर्स का संचालन किया जा रहा है जो हैं तो एक लेकिन दो जगहों पर चल रहे हैं। आगे इनमें से किसी एक जगह पर एक ही कोर्स चलेंगे
इसके लिये आईआईडीएस के डायरेक्टर प्रो। एसी पांडेय की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गई है
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- एस. के. पाठक,72825 भर्ती के विलेनिक हीरो हैं या हीरोइक विलेन यह मंथन का विषय
- शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण पर सुनामी का खतरा.......भूकम्प का केंद्र- दिल्ली (NCTE & SCI)
- शिक्षामित्रों के साथ हो रही है केवल राजनीति: संतोष कुशवाहा कुशीनगर
- शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण पर सुनामी का खतरा......दुर्गेश प्रताप सिंह की कलम से
- शीतलहर के कारण अभी तक इन जनपदों में हुए अवकाश / समय परिवर्तन
- हिमांशु राणा की पोस्ट: कल शिक्षामित्रों के विरुद्ध पड़ी याचिका WP (c) 915/2016 Jitendra singh sengar & others s State of UP & others का आदेश के सम्बन्ध में
हाईकोर्ट तक जा चुकी है भर्ती
ऑनलाइन आवेदन के लिये बनने वाली वेबसाइट में फार्मो की स्क्रीनिंग का भी विकल्प होगा। आवेदक के फार्मो की स्क्रीनिंग भी ऑनलाइन ही की जायेगी। जिससे कि धांधली की कोई भी संभावना न रह जाये। इस बावत काउंसिल के मेम्बर्स का कहना है कि ऑनलाइन स्क्रीनिंग से विभिन्न जर्नल्स में फर्जी पेपर छपवाने का हवाला देने वाले भी तुरंत पकड़ में आ जायेंगे। बता दें कि पूर्व में हुये विज्ञापन और ऑफलाइन आवेदन में धांधली, गड़बड़ी और नियमों की अनदेखी के कई आरोप लगे। जिसके बाद भर्ती को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चैलेंज किया गया। कोर्ट से वीसी को कई सारे इंस्ट्रक्शन जारी किये गये।
खुलेगा डिसअबेलिटी स्टडीज
बता दें कि इससे पहले आईपीएस में वित्तीय अनियमितता की जांच भी वीसी द्वारा करवाई जा चुकी है। वहीं विभिन्न कॉलेजेस द्वारा डिप्लोमा कोर्सेस के संचालन की मांग की गई थी। इसके लिये प्रो। मनमोहन कृष्ण की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है जोकि कोर्स संचालन के लिये प्रयास करेगी। इसके अलावा एयू कैम्पस में डिपार्टमेंट ऑफ डिसअबेलिटी स्टडीज की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो। एआर सिद्दकी द्वारा तैयार किया गया था। इसमें दिव्यांग छात्र- छात्राओं के लिये तैयार किये गये कोर्स की पढ़ाई होगी।
ये बदलाव किए जाएंगे
असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिये स्क्रीनिंग के बाद ऑनलाइन एग्जाम भी लिये जायेंगे
एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिये डायरेक्ट इंटरव्यू की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी
शिक्षकों से भर्ती को पारदर्शी तरीके से पूर्ण करवाने के लिये 10 जनवरी 2017 तक सुझाव भी आमंत्रित किये गये हैं
इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, आर्ट फैकेल्टी स्थित मॉस कॉम डिपार्टमेंट, जेके इंस्टीट्यूट, फोटोग्राफी आदि विभागों में ऐसे कोर्स का संचालन किया जा रहा है जो हैं तो एक लेकिन दो जगहों पर चल रहे हैं। आगे इनमें से किसी एक जगह पर एक ही कोर्स चलेंगे
इसके लिये आईआईडीएस के डायरेक्टर प्रो। एसी पांडेय की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गई है
- ब्रेकिंग न्यूज: अनुदेशको का मानदेय हुआ 15 हजार, देखें हाईकोर्ट आर्डर कॉपी
- SSC: एसएससी 2016-2017 आगमी परीक्षा सूचना का कैलेंडर जारी देखने के लिए क्लिक करें
- यूपी में अप्रैल में चुनाव की प्रबल संभावना,फरवरी और मार्च का महीना बोर्ड परीक्षाओं के नाम
- 09 व 10 दिसम्बर का कराया गया शीत कालीन अवकाश: अब 13 को खुलेंगे विद्यालय
- बढ़ सकते हैं 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में पद, 6645 पदों पर चल रही भर्ती समाप्त
- न्यायालय के आदेश पर होगा प्रशिक्षुओं को भुगतान
- LT GRADE BHARTI: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक स्नातक वेतनक्रम (महिला/पुरुष शाखा) के 9342 पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में शासनादेश जारी
- SLP No 915/2016 : टी ई टी परीक्षा में शिक्षा मित्रो को न बैठने की मांग पर कोई आपत्ति नहीं : गाजी इमाम आला
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines