Breaking News

आठवीं कक्षा तक के स्कूल फिर बंद: सुलतानपुर

सुलतानपुर : कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल फिर बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने यह फरमान जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से इस पर अमल करने के निर्देश दिए हैं।
ठंड, शीतलहर व कोहरे के दौर में स्कूलों का पठन-पाठन बेहद प्रभावित है। शुक्रवार को कई दिनों की छुट्टी के बाद स्कूल खुले, लेकिन कड़ाके की ठंड एवं कोहरे के चलते स्कूल-कॉलेजों में पठन-पाठन नहीं हो सका। खासकर ग्रामीणांचल में हालात ज्यादा बदतर हैं। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने इसे संज्ञान में लेते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को फिलहाल बंद रखने को कहा है। अब विद्यालय नौ जनवरी को खुलेंगे। उधर, प्रभारी बीएसए एसबी सिंह ने जिलाधिकारी के आदेश के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश का उल्लंघन करने पर निजी स्कूलों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines