Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्र केस में हाईकोर्ट बनाम सुप्रीम कोर्ट : समायोजन 17 मई की सुनवाई होने पर ,बचेगा.. बिना टेट या टेट के साथ..??????

हाई कोर्ट बनाम सुप्रीम कोर्ट : मित्रों, जैसा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में, 12 सितम्बर को बुरी तरह पराजित होने के पश्चात,  हमें 7 दिसम्बर को माननीय शीर्ष अदालत ने हमे मानवीय आधार पर स्टे दे रखा है..
उक्त के में, वास्तविक रुप से सुनवाई दिनांक -02 मई से चल रही है..अब हमारा मुकदमा.. काफी हद पकड़ आ चुका है.. लेकिन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि.. हमारा समायोजन 17 मई की सुनवाई होने पर ,बचेगा.. बिना टेट या टेट के साथ..??????
मित्रों, उक्त के सम्बन्ध में मेरा व्यक्तिगत विचार है कि.. जब राज्य सरकार ने हमारी नियमावली.. टेट से छूट की बनायी थी.. और इलाहाबाद हाई कोर्ट ने.. केन्द्र सरकार के अधिकार पर अधिक्रमण का आरोप लगाकर अल्ट्रावायरस कर दिया थे.. अब माननीय सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है .. यदि समायोजन नियमत: तब बहाल होगा .. जब हमारी नियमावली बहाल होगी..यदि नियमावली बहाल होती है.. हमारा समायोजन नियमावली के अनुसार टेट मुक्त ही बहाल होगी.. अन्यथा कि स्थिति में, त्रिपुरा मांडल लागू हो जाएगा..
अत: मित्रों.. आप सभी लोग टेट या नानटेट का इश्यु न बनायें..
17 मई की प्रतीक्षा अवश्य करें
सधन्यवाद
@प्रदीप पाल, धनूपुर, इलाहाबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook