Exam Updates : बीएड-एमएड की प्रवेश परीक्षा 12 जून को

इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बीएड-एमएड सहित कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बीएड, एमएड, एमएससी रूरल टेक्नोलॉजी एंड डेवलेपमेंट की परीक्षा 12 जून को होगी। समय सुबह 9 से 11:30 रखा गया है।
इसके अलावा एमबीए, एमएससी इन एग्रीकल्चर साइंस (एग्रीकल्चर, बॉटनी, एग्रीकल्चर जूलोजी व एंटोमोलॉजी), अप्लाइड जिओलॉजी (अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस) की प्रवेश परीक्षा 12 जून को होगी। समय अपराह्न 2 से 4:30 रखा गया है। इसके अलावा 13 जून को एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस, एमएससी इन टेक्सटाइल एंड एपेरेल डिजाइन, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट, एमएससी बायो केमेस्ट्री, एमए इन मास कम्यूनिकेशन की परीक्षा होगी। समय सुबह 9 से 11:30 रखा गया है। इसके अलावा मास्टर ऑफ परफार्मिग आर्ट (वोकल, सितार व तबला), एमए इन फिल्म एंड थिएटर, एमपीएड इन फिजिकल एजुकेशन व एमएससी इन इनवायर्नमेंटल साइंस की परीक्षा 13 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा का समय अपराह्न 2 से 4:30 रखा गया है।
जितनी सीटें उतनी आवेदन ही नहीं आए : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में तीन ऐसे कोर्स हैं जिनमें उतने आवेदन ही नहीं आए जितनी सीटें उपलब्ध हैं। यानी सीटों से आवेदन ही कम आए। लिहाजा एमएससी इन बायोइनफारमेटिक्स, एमएससी इन मैटेरियल साइंस व मास्टर इन डेवलेपमेंट साइंस की प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इन कोर्सो में छात्रों को सीधे प्रवेश दे दिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines