५ जुलाई तक नहीं आ पाएगा शिक्षामित्र केस का फैसला, क़िस्मत के खेल निराले मेरे भैया

५ जुलाई तक नहीं आ पाएगा शिक्षामित्र केस का फैसला, क़िस्मत के खेल निराले मेरे भैया फैसला आने की तारीख टली।।

7 जुलाई
 तक की एडवांस कॉज़ लिस्ट जारी, केस लिस्ट नही हुआ, 5 से 10 जुलाई तक फैसला आने की उम्मीद नही:
जैसा कि हमने अपनी पिछली पोस्ट में जानकारी दी थी कि 5 को चैम्बर में केस लिस्ट होने पर फैसला आएगा। उक्त के संदर्भ में नवीन जानकारी मिली है।
आज आई जानकारी के अनुसार 7 तारीख तक की लिस्ट जारी हो चुकी है जिसमे केस लिस्ट नही हुआ है।
अपरिहार्य कारणों से रजिस्ट्रार 7 तारीख तक छुट्टी पर हैं, 7 के बाद ही केस की प्लेडिंग्स कम्पलीट होगी जिसके बाद फैसला सुनाया जा सकेगा। फिलहाल अब *दस जुलाई* तक फैसला आने की उम्मीद खत्म हो चली है।।

वैरागी
®मिशन सुप्रीम कोर्ट & संघ टीम
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post