शिक्षक पद से हटाया तो सड़क पर उतरेंगे शिक्षामित्र

 जागरण संवाददाता, हरदोई : समायोजित शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद से हटाया गया तो प्रदेश भर के शिक्षामित्र सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का निर्धारित समय में हर हाल में निस्तारित किया जाए।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र के बैनर तले राजकीय इंटर कालेज परिसर में शिक्षामित्रों की बैठक हुई। जिसमें संघ के जिलाध्यक्ष मनीराम राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार ने समायोजित शिक्षामित्रों की समस्याओं का निराकरण 15 अगस्त तक हर हाल में करने का आश्वासन दिया था। जो लगभग पूरा हो गया है। राज्य सरकार ने निराकरण न करके साफ कह दिया है कि उसके सरकार पुन: विचार याचिका दाखिल नहीं की जाएगी, जिससे शिक्षामित्र आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने समस्या का निराकरण नहीं किया तो शिक्षामित्र प्रदेश भर में सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार की होगी। शिक्षामित्रों ने मांगों के समर्थन में प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा सुनील बंसल को भी मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर महामंत्री राम प्रताप ¨सह, कल्याण ¨सह, राम ¨सह, प्रकाश चंद्र, जितेंद्र ¨सह, राजेश मिश्र सहित भारी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines