UPTET: बीएड-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

नियुक्ति पत्र वितरित कराए जाने की मांग को लेकर बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर नियुक्ति पत्र वितरित कराए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं कराया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि न्यायालय ने प्रशिक्षु शिक्षक 72825 के लिए विज्ञापन को वैध घोषित कर दिया है। बावजूद इसके बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र काउंसिलिंग कराकर बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाए।
जिला उपाध्यक्ष अजय पति तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार तत्काल न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए हमें तत्काल नियुक्ति दे। जिला सचिव पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार न्यायालय के आदेश का पालन कर तत्काल हमें नियुक्ति पत्र वितरित करे। उन्होंने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर 10 अगस्त को लखनऊ में धरना प्रदर्शन भी करेंगे

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines