Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SHIKSHAMITRA: सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले से कुठित एव भयभीत न हों शिक्षामित्र: सत्येन्दृ सिह यादव (समा०शिक्षक)

आदरणीय वन्धुवर शिक्षा मित्र भाइयो एव वहनो आप सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले से कुठित एव भयभीत है और होना भी चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नही कि सामने आई बिपत्ति से हम हार कर घर मे
दुबक कर बैठ जाये हमे मिलकर इसका सामना करना पडेगा और इसके लिए हम किसी पर आश्रित नही रह सकते ।
साथियो जैसा कि आप अवगत ही है आज तक शिक्षा मित्रो को पूर्व की सरकारो ने और हमारे शिक्षा मित्र सगठनो ने हमे अन्धेरे मे रखा और गलत नियम बनबाकर समायोजन कराया गया जिसका परिणाम हम सबके सामने है जबकि हमारा समायोजन होना ही नही था ।
साथियो पूर्व की bsp सरकार मे शिक्षामित्रो के प्रशिक्षण के लिए अनुमति ली गयी थी जिसकी संख्या 124000 थी ncte ने 124000को अप्रिशिक्षित शिक्षक ,(पैरा टीचर)मानते हुए दो वर्ष मे dbtc कराकर प्रशिक्षित कर स०अ०के पद पर अपग्रेड करने की अनुमति प्रदान की थी लेकिन यह व्यवस्था केवल 124000 के लिए थी हमारे साथियो ने यही से खेल खेलकर पूर्व की सपा सरकार पर दबाव बनाते हुए समायोजन की रणनीति तैयार की और नियमावली मे 14वा 16वा संशोधन कराकर 137000 का समायोजन कराया जो कि पहले हाई कोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट से रद्द हुआ
13000 अतिरिकत समायोजन के कारण आज 124000 मरने व घुट घुट कर जीने के लिए मजबूर है
साथियो जब से समायोजन रद्द हुआ है तब से आज तक 124000की बात सरकार के पास नही रखी जो कि ncte की गाइड लाइन के अनुसार आज भी स्थाई शिक्षक बनने की पात्रता रखते है ।
लेकिन आज 124000का पक्ष रखने बाला उ०प्र०मे कोई सगठन नही है न ही कोई 124000की बात करता है बात करते है 172 की जो कि एक फर्जी संख्या है।
साथियो आज हम अपने124000शिक्षामित्र भाइयो एव बहनो का आवाहन करते है कि आइये और124000का नेत्रत्व कर124की बात सरकार को समझाई जा सकेऔर ncte के अनुसार 124 को स्थायी शिक्षक बनने से कोई नही रोक सकता।
इसकी चर्चा हेतु एक ग्रुप तैयार किया जायेगा जो भी साथी 124के अन्र्तगत आते हो तो हमारे व्हाटसअप नं०9450421602 पर सम्पर्क कर सकते है।
आपका
सत्येन्दृ सिह यादव
समा०शिक्षक
मदनापुर
शाहजहापुर
मो०नं०9005915039


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates