परिषदीय शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लेगा शिक्षा विभाग, शिक्षकों की कमी से निपटने का नया फार्मूला!

राजीव दीक्षित, लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को इसके लिए प्रतिनियुक्ति पर लेने का इरादा है। शासन स्तर पर इस बारे में सहमति बन चुकी है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर अनापत्ति दे दिये जाने के बाद अब उसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी है। 1राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 9437 और प्रवक्ता के लगभग 2600 पद खाली हैं। सरकार की मंशा है कि एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से करायी जाए। इसके लिए नियमावली में संशोधन करना होगा। नियमावली में संशोधन के बाद परीक्षा कराकर शिक्षकों की भर्ती में समय लगेगा। उधर परिषदीय स्कूलों में सरप्लस शिक्षक हैं। परिषदीय स्कूलों में विशिष्ट बीटीसी चयन और 72,825 शिक्षकों की भर्ती के जरिये बड़ी संख्या में स्नातक और बीएड अर्हताधारी अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्त किये गए हैं। ऐसे शिक्षकों की संख्या भी अच्छी खासी है जो परास्नातक और बीएड हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines