शिक्षामित्रों ने पीएम व सीएम को भेजा पत्र

गोरखपुर: विकास खंड के शिक्षा मित्रों ने परिवार और स्वयं को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास रजिस्टर्ड पत्र भेजा।
बेलघाट के शिक्षामित्र लगभग एक बजे ब्लाक मुख्यालय के पास एकत्रित होकर बैठक किए। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से शिक्षामित्र बेरोजगार हो गए हैं तथा उनके परिवार के लिए भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन परिस्थितियों में मानसिक प्रताड़ना झेल रहे शिक्षामित्रों की हृदयाघात आदि से मृत्यु हो चुकी है, जिसके लिए हम लोग मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास रजिस्टर्ड पत्र भेज रहे हैं। शिक्षा मित्रों ने कहा कि समायोजन में अपनाई गई प्रक्रिया यदि दोषपूर्ण है तो इसके लिए शिक्षामित्र दोषी नहीं है। व्यवस्था बनाने वाले तंत्र ही इसके लिए दोषी हैं, इसकी सजा निर्दोष शिक्षामित्रों को नहीं दी जानी चाहिए और इस पर ध्यान रखते हुए हम लोगों के भविष्य के लिए प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा त्वरित निर्णय लिया जाना आवश्यक है। पत्र भेजने वालों में बेलघाट के अध्यक्ष हुकुम चंद चौहान, अजय चंद, बालकिशुन यादव, अमरजीत यादव, लक्ष्मीकात आदि शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines