रिटायर्ड शिक्षक दोबारा देंगे सेवाएं, रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

पीलीभीत : माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए गए हैं। रिटायर्ड शिक्षकों को दोबारा पढ़ाने का मौका दिया जाएगा।
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाएगा। इस प्रयास से स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षकों में से अर्हताधारी शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर और राजकीय और शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं को मानदेय के आधार पर अभ्यर्थियों के आवेदन जमा किए जा रहे हैं। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से छह सितंबर तक डीआइओएस कार्यालय में भेजे जा सकते हैं। मानदेय पर तैनाती का आधार, अर्हता, शर्तें आदि पीलीभीत एनआइसी पर अपलोड कर दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त और प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं देने वाले शिक्षक अपना आवेदन पत्र छह सितंबर तक कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से भेज दें। नियत तिथि के बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा। रिक्त पद भर जाने से पठन पाठन का माहौल बेहतर होगा, जिससे बच्चों को सभी विषयों को पढ़ने की सुविधा मिलेगी। परिषदीय स्कूल के शिक्षक बीएसए से आवेदन अग्रसारित कर भेजें।
इन विषयों में होगी तैनाती
जनपद के इंटर कालेज में सहायक अध्यापक ¨हदी, अंग्रेजी, गणित विज्ञान, संस्कृत, जीवविज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामाजिक विषय, गृह विज्ञान, चित्रकला, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, खेल, व्यायाम, गणित, विज्ञान, राजकीय हाईस्कूल के लिए ¨हदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गृह विज्ञान, गणित विज्ञान, गणित, कला, सामाजिक विज्ञान के पद शामिल हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines