Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों का समायोजन बहाली के लिए 'आप' ने बढ़ाया कदम

बाराबंकी : शिक्षामित्रों का शिक्षक पद पर समायोजन बहाली के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने कदम बढ़ाए हैं। पार्टी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि सहायक अध्यापक पद की सभी शैक्षिक अर्हता शिक्षामित्र पूरी करते हैं। एनसीटीई के अधिनियम 1993 की धारा-2 (एम) में स्पष्ट लिखा है कि शिक्षक शैक्षिक योग्यता का तात्पर्य किसी विधि द्वारा स्थापित विश्व विद्यालय या परीक्षा निकाय द्वारा डिग्री- डिप्लोमा व प्रमाण पत्र है। 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षकों की न्यूनतम योग्यता में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को शामिल किया गया जो एनसीटीई के अधिनियम 1993 के प्राविधानों के विपरीत है। केंद्र सरकार टीईटी को विलोपित कर सकती है।

आप के जिला संयोजक वीरेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार चाह ले तो 17 साल से प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ बने शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन बहाल हो जाएगा। ज्ञापन के साथ में समायोजित शिक्षकों की तरफ से इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव व राष्ट्रीय अध्यापक प्रशिक्षण परिषद को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि भी संलग्न की है। ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी के नेता इंजीनियर विनय कुमार श्रीवास्तव, सूर्यलाल, संजीव कुमार ¨सह व दिनेश चंद्र गौतम आदि शामिल थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates