शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य ने विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सैदपुर बेहटा, कुबेरी खेड़ा, दहजुआ खेड़ा, राजा मऊ प्रथम, रानी खेड़ा और रुस्तम खेड़ा का औचक निरीक्षण किया। सुबह साढ़े आठ बजे के करीब खंड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय रुस्तम खेड़ा पहुंचे। वहां तैनात प्रधानाध्यापक अनिल कुमार तथा सहायक अध्यापिका अंजू भाटिया आधा घंटा विलंब से विद्यालय पहुंचीं। लगभग 10:30 बजे खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सैदपुर बेहटा का निरीक्षण किया, जहां इंचार्ज सहायक अध्यापिका ज्योति वर्मा अनुपस्थित मिलीं। वहीं, प्राथमिक विद्यालय सब्जी में तैनात शिक्षामित्र सुधारानी अनुपस्थित रहीं। खंड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य बताया कि अनुपस्थित और लापरवाह अध्यापकों की रिपोर्ट बीएसए को भेजी गई है।
sponsored links:
No comments :
Post a Comment