अमेठी। बेसिक शिक्षा के तहत जनपद के परिषदीय स्कूलों में तैनात 373 शिक्षामित्रों के रुके हुए मानदेय पर शासन ने कुछ राहत फरमाया है ।
बकाया मानदेय की धनराशि जल्द ही उनके
बैंक खाते में भेज दी जायेगी। शासन ने शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए दो
करोड़ 23 लाख 80 हजार रूपये की धनराशि आवंटित की है।
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक
पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने गत वर्ष 25
जुलाई 2017 को रद्द कर दिया था। समायोजन रद्द होने के बाद से प्रदेश सरकार
ने साढ़े तीन हजार की जगह दस हजार रूपये मानदेय देने की घोषणा की थी,
किंतु शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए धन
आवंटित नहीं किया था। धन आवंटन न होने से शिक्षामित्रों को तमाम
परेशानियों का सामना करना पड़ा। शासन ने शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय
भुगतान के लिए सितंबर 2017 से फरवरी 2018 माह तक के लिए दो करोड़ 23 लाख 80
हजार रूपये धन विभाग को जारी किया है।
बीएसए राजकुमार पंडित ने कहा कि शिक्षामित्रों के मानदेय का पैसा मिल गया है, जल्द ही उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।