इलाहाबाद : काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्टियल रिसर्च (सीएसआइआर
नेट-जेआरएफ) नई दिल्ली का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।
केमिकल साइंस, फिजिकल साइंस, लाइफ साइंस, मैथमैटिकल साइंस और अर्थ साइंस
स्ट्रीम में परीक्षा कराई जाती है।
1इविवि के रसायन विज्ञान विभाग के 20 से
अधिक छात्र-छात्रओं को सफलता हासिल हुई है। खास बात यह है कि शंकरगढ़
निवासी कमल प्रताप सिंह को ऑल इंडिया में दूसरी रैंक और युवराज सिंह को ऑल
इंडिया पांचवीं रैंक हासिल हुई है। इस परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर 2017 को
किया गया था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सफल सभी अखिलेश ने बताया कि
सीएसआइआर नेट में 56वीं रैंक हासिल करने वाले एक अन्य छात्र शुभम गुप्ता एक
मात्र ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने एमएससी प्रथम वर्ष में ही अपने पहले
ही प्रयास में सफलता हासिल की है।