तबादले के लिए आम शिक्षक आज से करेंगे आवेदन, चहेते पा रहे तैनाती

इलाहाबाद : शिक्षा महकमे में नियम-कानून सिर्फ आम शिक्षकों के लिए हैं, खास शिक्षक जो चाह रहे हैं अफसर उन्हें आसानी से मुहैया करा रहे हैं। राजकीय माध्यमिक कालेजों में शनिवार से तबादले के लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
वहीं, शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने शाहजहांपुर की शिक्षिका का तबादला गाजियाबाद करने का आदेश जारी किया है। राजकीय माध्यमिक कालेजों के शिक्षकों के तबादले का कार्यक्रम दो दिन पहले जारी किया गया है। इसमें 12 से 21 मई तक रिक्त पदों के सापेक्ष शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, तबादला आदेश इस माह के अंत तक होंगे। इसी बीच दस मई को शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ानवादा खुदागंज शाहजहांपुर की एलटी ग्रेड अंग्रेजी की शिक्षिका का तबादला राजकीय हाईस्कूल मतौर मुरादनगर गाजियाबाद कर दिया। यह मामला सार्वजनिक होते ही अन्य आदेश सवालों के घेरे में हैं।
डीएलएड के लिए आवेदन शुरू : डीएलएड यानि पूर्व बीटीसी 2018 के लिए शुक्रवार दोपहर बाद से ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन शुरू हो गया। शाम छह बजे तक तकरीबन तीन सौ से अधिक ने दावेदारी की है। इसकी अंतिम तारीख 23 मई शाम छह बजे तक है।