बहजोई: शिक्षामित्रों की बैठक में 54 शिक्षामित्रों को पिछले नौ माह से
मानदेय न मिलने एवं जिले के 1800 शिक्षामित्रों को तीन माह से मानदेय न
मिलने पर रोष व्यक्त किया गया, साथ ही 20 मई तक मानदेय न मिलने पर आंदोलन
करने की बात कही गयी।
शुक्रवार को बहजोई देहात स्थित प्राथमिक विद्यालय
परिसर में आयोजित उप्र प्राथमिक समायोजित शिक्षामित्र, शिक्षक संघ की बैठक
में जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि जिले के बेसिक के अंतर्गत आने वाले 54
शिक्षामित्रों को पिछले नौ माह से एवं जिले के 1800 शिक्षामित्रों को तीन
माह से मानदेय नहीं मिला है। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों का दस हजार
रुपये मानदेय किया है वह भी समय पर न देकर जिले के शिक्षामित्रों को भुखमरी
के कगार पर आने को मजबूर किया जा रहा है। प्रदेश का शिक्षामित्र आर्थिक
तंगी के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 20 मई तक शिक्षामित्रों
के मानदेय का भुगतान उनके खातों में नहीं किया जाता है तो जिले के
शिक्षामित्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर पदम ¨सह यादव, हरीश
कुमार, डॉ. रक्षपाल ¨सह, समल कुमार, रामौतार, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र ¨सह,
सत्यवीर, रूपकिशोर, सत्तार हुसैन, राम¨सह, रामवीर ¨सह, रोहताश कुमार
वाष्र्णेय, बीना शर्मा, रानी देवी, वीरवाला, नेमवती, राजभान ¨सह, संदीप
कुमार, कुमुद ¨सह आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता गिरीश यादव जिलाध्यक्ष ने तथा
संचालन पदम ¨सह यादव ने किया।