Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के 7767 आवेदन हुए निरस्त, 47 हजार पदों के सापेक्ष अब केवल 29835 शिक्षक ही बचे दावेदार

■ 7767 आवेदन निरस्त
परिषद के 37602 शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया था। उनमें से 7767 शिक्षकों के आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने काउंसिलिंग के बाद निरस्त कर दिए। अब केवल 29835 शिक्षक ही दावेदार बचे हैं।

■ 47 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए मांगे गए थे आवेदन:
परिषद के प्रदेश भर के जिलों में प्राथमिक स्कूलों में 40766 व उच्च प्राथमिक में 6719 शिक्षकों सहित कुल 47485 शिक्षकों के पद खाली थे। इसमें उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद पर आवेदन नहीं किया जा सकता था।
■ पुरुष शिक्षकों का प्रकरण कोर्ट में :
इन तबादलों के लिए उन पुरुष शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं। कोर्ट ने सरकार को इनका संज्ञान लेने का निर्देश दिया लेकिन, अब तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts