परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुक्ता सिंह ने इस साल 6 नवंबर को टीईटी परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। टीईटी का परिणाम दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी करने के बाद 10 फरवरी 2019 को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा है।
यहां बता दें, 68,500 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कराने की योजना है। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में रिक्त रहे करीब 26 हजार पदों को भी इसमें शामिल करने की स्थिति बनी तो यह आंकड़ा 95 हजार तक पहुंच सकता है।
0 Comments