आरपीएफ भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण: गोयल

पटना : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे से संबद्ध आरपीएफ (रेल सुरक्षा बल) में नौ से 10 हजार जवानों की नियुक्ति होनी है। इस नियुक्ति में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षित यात्र को लेकर सरकार काफी संवेदनशील है। 1रेल मंत्री पटना स्थित बापू सभागार में रविवार को रेलवे की कई योजनाओें के लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़े कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर पटना स्थित दीघा-आर ब्लॉक रेल ट्रैक की जमीन रेलवे ने विधिवत रूप से राज्य सरकार को सौंप दी। आमान परिवर्तन के बाद दो रेलखंडों पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया। रेल मंत्री ने कहा कि 2009 से 2014 के बीच केंद्र सरकार ने बिहार में साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जो 2014 -2019 में बढ़कर 15 हजार करोड़ रुपये हो गया है।