यूपी में होने जा रही है 68500 शिक्षकों की भर्ती, जानिए उन्हें मिलेगी कितनी तनख्वाह

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पे-स्केल तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही बच्चों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों कि तैनात की जाएंगे। अब जो नई भर्तियां हो रही है, उनमें जिन टीचरों की ग्रामीण क्षेत्रों में भर्ती होगी।
वित्त एवं लेखाधिकारी विमलेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण स्कूल के शिक्षकों का बेसिक वेतन 35400 होगा। इसमे डीए 2478, एचआरए ग्रामीण 1340 मिलेगा। जबकि ग्रुप इंश्योरेंस के लिए 87 रुपयों की कटौती होगी। इस लिहाज से 39131 रुपये प्रति माह ही मिलेंगे।

शहरी क्षेत्र के स्कूलों में तनख्वाह
उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित शिक्षक जिनकी पोस्टिंग शहरी क्षेत्र में होगी वह हर महीने 41744 रुपये हासिल करेंगे। वित्त एवं लेखाधिकारी विमलेश यादव के अनुसार एचआरए वाले स्कूलों के शिक्षकों का बेसिक वेतन 35400 होगा। हालांकि इन्हे भी डीए के रूप में 2478 मिलेगा। लेकिन, एचआरए अर्बन के तौर पर इन्हे 4040 मिलेगा। यानी कुल वेतन 41831 रुपये हो जायेगा । अगर ऐसे में ग्रुप इंश्योरेंस का 87 रुपये भी घटा दे तो भी 41744 रुपये प्रति माह इन्हे तनख्वाह मिलेंगी।