Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर शिक्षक निलंबित

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी और फोटो पोस्ट करना प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। मामला संज्ञान में आते ही बीएसए जय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय, मरूई (पिंडरा) में तैनात सहायक शिक्षक योगेंद्र पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बीएसए जय सिंह ने बताया है कि दस अगस्त को उक्त शिक्षक ने अपने मोबाइल से अपमानजनक पोस्ट शेयर किया था। सोशल नेटवर्किंग साइट पर ऐसी टिप्पणी आपराधिक कृत्य है। उन्होंने कहा कि सम्मानित व्यक्ति के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करके छवि धूमिल करना व चरित्र हनन घोर अनुशासनहीनता है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर अवांछनीय, अभद्र पोस्ट साझा करना शिक्षक आचरण नियमावली के भी खिलाफ है।

निलंबन अवधि में योगेंद्र पाल बीआरसी आराजीलाइन से सम्बद्ध रहेंगे। एबीएसए (पिंडरा) अशोक कुमार श्रीवास्तव जांच अधिकारी बनाया गया है। उन्हें 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देनी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts