यूपी में सहायक शिक्षकों को सरकार का तोहफा, वेतन में की इतने रुपये की बढ़ोतरी


UP Primary Teacher recruitment: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती से चयनित शिक्षकों को लगभग 40 हजार रुपये की शुरुआती सैलरी मिलेगी.
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के बाद ग्रामीण इलाके में नौकरी पाने वाले टीचर को 39,131 रुपये  जबकि शहरी स्कूल में नियुक्त शिक्षकों को 41,744 रुपये वेतन प्रतिमाह मिलेगा.
ग्रामीण स्कूल के शिक्षकों की बेसिक सैलरी 35400 रुपये और डीए 2478 रुपये होगी और एचआरए ग्रामीण 1340 मिलेगा. शहरी क्षेत्र वाले स्कूलों के शिक्षकों का बेसिक 35400, डीए 2478 और एचआरए अर्बन 4040 रूपये होगा, कुल वेतन 41831 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा परिषद् के वित्त एवं लेखाधिकारी, विमलेश यादव का कहना है कि प्राथमिक स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों के डॉक्यूमेंट का पहले वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन की रिपोर्ट मिलने के बाद पहले महीने का वेतन जारी किया जाएगा. प्रथम वेतन के रूप में तकरीबन 40 हजार रुपये मिलेंगे.