Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती के लिए अभी तक पौने तीन लाख ने कराया है रजिस्ट्रेशन

 PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजत हो रही लिखित परीक्षा के लिए महज सात दिनों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पौने तीन लाख पहुंच गई है.
गुरुवार की शाम छह बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 2,74,816 पहुंच गई. जबकि अभी आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने और आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास सात दिन का समय शेष है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की उम्मीद है.

20 तक आवेदन की प्रक्रिया

सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा के लिए अभी तक कुल 1,95,333 अभ्यर्थियों ने फाइनल आवेदन किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर की शाम छह बजे तक है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि आंकड़ा पिछले बार के सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा के मुकाबले कई गुना बढ़ने की उम्मीद है. परीक्षा नियामक की ओर से इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी प्रकार से सरवर में कोई दिक्कत ना हो.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts