Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अभ्यर्थियों की बदली कापियों पर नहीं हो सका फैसला

 PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा के बाद 13 अभ्यर्थियों की कापी बदलने की बात सामने आयी थी. अभ्यर्थियों के मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है.
कापी बदलने से लिखित परीक्षा के परिणाम में प्रभावित हुए अभ्यर्थियों को लेकर विभाग और शासन की ओर से अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हो सका है. जबकि लिखित परीक्षा में दूसरे अन्य मामलों पर कार्रवाई हो चुकी है. विभागीय अधिकारी इस बारे में फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

मूल्यांकन पर उठे थे सवाल

शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के परिणाम आने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन पर सवाल उठाये थे. इसके बाद अभ्यर्थियों ने कापियों की स्कैन प्रतियां मांगी थी. इसी दौरान सोनिका देवी नाम की अभ्यर्थी की कापी बदलने की बात सामने आयी थी. मामले को तूल पकड़ता देखकर शासन की ओर से उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई. कमेटी के सामने भी मामला सामने आया था. इसके बाद जांच में माना गया था कि सोनिका देवी की कापी बदली गई थी. जबकि अन्य 12 अभ्यर्थियों के कापी बदलने की बात को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका था. इसके बाद भी अभी तक कापियां बदलने के कारण नियुक्ति से बाहर हुए अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला नहीं हो सका. जबकि दूसरी भर्ती प्रक्रिया के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts