Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्यों sc/St act को अभी हटाया जाना न्यायसंगत नही था और क्यों मै माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को गलत नहीं मानता सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलट देने के लिए.... जरूर पढे़ और अपने विचार प्रकट करे

क्यों sc/St act को अभी हटाया जाना न्यायसंगत नही था और क्यों मै माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को गलत नहीं मानता सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलट देने के लिए.... जरूर पढे़ और अपने विचार प्रकट करे👍👌

*******************************************
ब्राह्मण श्रेष्ठ हैं हमारे हिन्दू समाज मे इसमे कोई दो राय नही है और हमारे हिन्दू समाज में लोग ऐसा आज भी मानते हैं पर क्या आज सारे ब्राह्मण समाज ने खुद अपनी गरिमा अपनी समझ अपनी सोच इतनी श्रेष्ठ बना कर रख पायी हैं जो उनके द्वारा दी हुई श्राप या कोई चीज लोगों को लग सके याँ लग जाए???..चलो मै मानता हूँ कि सारा ब्राह्मण समाज एक जैसे नही है या फिर सारे सवणं को ही क्यों न ले लु..मेरा मानना है कि श्रेष्ठ कोई भी किसी कुल मे जन्म लेने से नही बनता, श्रेष्ठ तो वह अपनी आचरण अपने स्वभाव अपनी सोच को श्रेष्ठ बनाने से बनता हैं.... यदि आप श्री नरेंद्र मोदी जी को sc/St act पर कोस रहे है तो क्या आप उनलोगों की गारंटी दे सकते है जो आज भी 21वी शताब्दी मे भी छोटे जातियों के प्रति नीचले स्तर की हीन भावना रखते हैं चलो मै मानता हूँ कि कुछ लोग ऐसी भावना नही रखते होगें लेकिन क्या आप उनलोगों की गारंटी भी दे सकते हैं?? जो आज भी अपनी मानसिकता छोटे जातियों के प्रति वैसे ही बना कर रखें हुए हैं तब जाकर मैं नरेन्द्र मोदी को गलत मान सकता हूँ। मै जानता हूँ कि कुछ गन्दी मानसिकता के दलित इसका दुरुपयोग कर रहे है चलो ये भी मान लेता हुँ कि इस ऐक्ट को खत्म कर दिया जाना चाहिए और यह न्यायसंगत भी होगा। लेकिन sc/St act को पुरी तरह खत्म कर दिया जाना भी आज के समय मे उचित और न्यायसंगत नहीं है इसके और भी विकल्प मौजूद हो सकते है इससे चलो मेरे जैसे सक्षम लोग इस समस्या को झेलने मे सर्मथ हैं पर उन गरीब लोगों का क्या जो आज भी ऐसी कुप्रथा को झेलने पर मजबूर हैं.. और यदि खत्म कर देते हैं तो उनलोगों का क्या जो 21वी शताब्दी में भी ऐसी गंदी मानसिकता को लेकर चल रहे है.. आपके पास यदि इसका कोई जवाब हो तो मुझे जरूर बताएं👍

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts