Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी(UPTET) मामले में आज लखनऊ खण्ड पीठ में यूपीटीईटी -2017 व 2018 के विवादित प्रश्नों को लेकर पुन: होगी बहस, फैसला पलटा तो बढ़ सकतीं है परीक्षा देने वालों की धडकने

जैसा कि आज दिनांक - 17 दिसंबर को लखनऊ खण्ड पीठ में यूपीटीईटी -2017 व 2018 के विवादित प्रश्नों को लेकर पुनः निम्नांकित बेंच पर बहस होगी

➡ आज उक्त पीठ में, मुख्य न्यायधीश श्री गोबिन्द प्रसाद माथुर जी व श्री मनीष माथुर जी की पूर्ण बेंच पर पुनः सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिये गए आदेश के क्रम में एवं सिंगल बेंच के जज श्री राजेश सिंह चौहान जी के द्वारा दिये गए 14 विवादित प्रश्नों को आधार बनाकर जोरदार निर्णायक बहस होगी, उक्त विवादित केश पर आदेश होने की स्थिति में, गतिमान शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि पर परिवर्तन व आवेदन पत्र लेने की तिथि पर भी आगे बढ़ने को लेकर प्रभाव पड़ सकता है

➡ आज ही उक्त पीठ में सिंगल बेंच के जज श्री इरसाद अली जी की बेंच पर यूपीटीईटी -2018 के भी विवादित प्रश्नों को लेकर पुनः बहस होगी, जिसमें राहत मिलने की प्रबल सम्भावना लग रही है, स्मरण हो कि उक्त परीक्षा के विवादित प्रश्नों को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, जिसकी अगली निर्णायक बहस कल दिनांक - 18 दिसंबर को श्री अजीत कुमार जी की बेंच पर होगी, जो अभ्यर्थी एक - दो अंक से असफल हो रहे हैं, उनकी दिल की धड़कन अति तीव्र गति से भाग रही है!

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts