Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक का वेतन तो शिक्षामित्र का मानदेय कटा

ज्ञानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने शनिवार को तीन प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय गौरा में एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर उनका एक दिन का वेतन और मानदेय काटा गया।
इसके अलावा दो अन्य स्कूलों में एक माह के अंदर सुधार के लिए चेतावनी दी गई। छमाही परीक्षा में सादे प्रश्नपत्र के मामले में बीएसए ने गोधना पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा।
शनिवार को सुबह 10 बजे बीएसए अमित कुमार प्राथमिक विद्यालय कसियापुर पहुंचे। यहां नामांकित 204 बच्चों में से 142 बच्चे उपस्थित मिले। स्कूल में यूनिफॉर्म, स्वेटर, नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण हो चुका है। शौचालय और विद्युतीकरण का कार्य पूरा मिला। पठन-पाठन सही न होने पर बीएसए ने हेडमास्टर, सहायक अध्यापक को चेतावनी दी कि महीने भर में सुधार कर लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसियापुर में 143 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 95 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय गौरा द्वितीय में नामांकित 120 के मुकाबले केवल 48 बच्चे विद्यालय में मिले। एसएमसी का गठन होने के साथ ही रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण मिला। शिक्षामित्र चंद्रभूषण पांडेय और सहायक अध्यापक छोटेलाल बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर दोनों के एक दिन के वेतन और मानदेय काटने का निर्देश दिया। इसी तरह छमाही परीक्षा में उत्तर पुस्तिका सादा रखने के प्रकरण की जांच करने शुक्रवार को दोपहर बाद बीएसए पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोधना पहुंचे। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र दूबे मौके पर नहीं मिले। बीएसए ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद हेडमास्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts