इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से
25 जनवरी को हुई टीजीटी परीक्षा के सात प्रश्नों के उत्तर पर हिंदी
विशेषज्ञ एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कौशल
किशोर त्रिपाठी ने आपत्ति जताई है।
उनका कहना है कि चयन बोर्ड की ओर से जारी सात प्रश्नों के उत्तर गलत हैं। हिंदी के 125 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 3.4 अंक तय हैं। इस प्रकार कुल सात प्रश्नों का कुल 24 अंक बनता है।
विशेषज्ञ का कहना है कि सीरीज ‘ए’ के प्रश्न-4 में उपजाऊ का विलोम ऊसर दिया है, जबकि सही उत्तर अनउपजाऊ माना है, इसके समर्थन में विशेषज्ञ हरदेव बाहरी के हिंदी व्याकरण पुस्तक को आधार बनाते हैं। प्रश्न-15 में अमीर खुसरो किस नाम से जाने जाते थे, बोर्ड ने इसका उत्तर तोता-ए-हिंद दिया है, जबकि सही उत्तर तूतिए हिंदी माना है, इसके समर्थन में पुनीत राय की पुस्तक वस्तुनिष्ठ हिंदी को आधार माना है। प्रश्न-24 में समस्त पृथ्वी से संबंध रखने वाला का उत्तर बोर्ड ने सर्वज्ञ दिया है, जबकि विशेषज्ञ के अनुसार सही उत्तर सार्वभौमिक है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
उनका कहना है कि चयन बोर्ड की ओर से जारी सात प्रश्नों के उत्तर गलत हैं। हिंदी के 125 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 3.4 अंक तय हैं। इस प्रकार कुल सात प्रश्नों का कुल 24 अंक बनता है।
विशेषज्ञ का कहना है कि सीरीज ‘ए’ के प्रश्न-4 में उपजाऊ का विलोम ऊसर दिया है, जबकि सही उत्तर अनउपजाऊ माना है, इसके समर्थन में विशेषज्ञ हरदेव बाहरी के हिंदी व्याकरण पुस्तक को आधार बनाते हैं। प्रश्न-15 में अमीर खुसरो किस नाम से जाने जाते थे, बोर्ड ने इसका उत्तर तोता-ए-हिंद दिया है, जबकि सही उत्तर तूतिए हिंदी माना है, इसके समर्थन में पुनीत राय की पुस्तक वस्तुनिष्ठ हिंदी को आधार माना है। प्रश्न-24 में समस्त पृथ्वी से संबंध रखने वाला का उत्तर बोर्ड ने सर्वज्ञ दिया है, जबकि विशेषज्ञ के अनुसार सही उत्तर सार्वभौमिक है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe