No title

बीपीएड डिग्रीधारकों ने भीख मांगकर विरोध जताया
संवाद सूत्र, लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड डिग्रीधारकों ने भीख मांग प्रदर्शन किया। मंगलवार को राजधानी की सड़कों की खाक छान कर प्रदर्शनकारियों ने सरकारी विरोधी नारेबाजी की और राहगीरों से अपना दर्द भी बांटा। विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों के पदा पर नियुक्ति न करने पर प्रदर्शनकारियों ने इच्छा मृत्यु की मंजूरी मांगी। प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पिछले पांच दिनों से सैकड़ों की संख्या में बीपीएड डिग्रीधारकों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर अनशन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
शासनादेश जारी करो, अपना वादा पूरा करो के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी दोपहर 12 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर एक पर एकत्र हुए, जहां धमेंद्र शर्मा, प्रवीण मौर्या, सुनीता, शमशाद व वंदना सहित कई एक दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने भीख मांग विरोध जताया।
बाद में बीरबल साहनी मार्ग, आशोक मार्ग, डालीबाग सहित अन्य इलाकों में धूम कर प्रदर्शनकारियों ने राहगीरों से भीख मांग अपना दर्द बताया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि अनशन की वजह से डिग्रीधारकों की हालत बिगड़ रही हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

Previous Post Next Post