No title

चार कॉलेजों में बीटीसी की सीटों का कोटा फुल
Tue, 07 Apr 2015 06:34 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: दो साल से सीटें फुल न होने के चलते अधर में लटकी बीटीसी प्रवेश प्रक्रिया में अब निजी कॉलेजों में भी आवंटित सीटों का कोटा फुल होता जा रहा है।
दूसरे चरण में निजी कॉलेजों में बीते दिनों से चल रही प्रवेश प्रक्रिया के बाद 4 कॉलेजों में सीटें हाउसफुल हो गई हैं। जबकि अन्य कॉलेजों में कम संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाली सीटों की तस्वीर सामने आ गई है। जिले में अब 18 सीटें रिक्त रह गई हैं। इन पर अपेक्षाकृत कम मेरिट वालों को शासन प्रवेश के लिए सूची में स्थान दे सकता है।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में निजी कॉलेजों के लिए आवंटित सीटों की बड़ी संख्या शासन की तमाम कवायदों के बावजूद भरी नहीं जा सकी थी। 10 निजी कॉलेजों में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में तकरीबन 350 सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था। इसके बाद खाली रह गई 120 सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसि¨लग के बाद जिला आवंटन की प्रक्रिया में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को मार्च में निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए भेजा गया था। मार्च के अंतिम दौर में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया के बाद अधिकांश कॉलेजों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। अभ्यर्थियों ने अंतिम चरण में प्रवेश के लिए खाली सीटों पर दावेदारी कर 4 कॉलेजों में कोटा फुल कर दिया है। प्रवेश संबंधी सूचनाएं डायट पर उपलब्ध होने के बाद जिन कॉलेजों में सीटों भर गई हैं उनमें चंद्रकमल महाविद्यालय बिछवां, भारतीय कपिलमुनि कॉलेज करपिया, चौ. नत्थू ¨सह कॉलेज करहल, सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज घिटोली शामिल हैं। इन कॉलेजों के अतिरिक्त 6 अन्य कॉलेजों में कम संख्या में सीटें रिक्त रह गई हैं। जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं उनके संचालकों द्वारा इस बावत शासन को सूचना भेजे जाने के लिए डायट को अवगत करा दिया गया है। जिन 6 कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गई हैं वहां पर जल्द ही शासन से सूची आने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कराए जाने की संभावना है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि 6 कॉलेजों में कुल मिलाकर 18 सीटें रिक्त रह गई हैं और इन पर प्रतीक्षारत आवेदकों को मौका दिया जाएगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

Previous Post Next Post