आज मंजूर होगी प्रदेश की तबादला नीति : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज मंजूर होगी प्रदेश की तबादला नीति
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों की वार्षिक स्थानांतरण नीति को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को अनुबंध के आधार पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को देने पर भी निर्णय किया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित स्थानांतरण नीति के तहत सात अप्रैल से 30 जून तक तबादले किए जा सकेंगे।

विभागाध्यक्ष दस प्रतिशत कार्मिकों के तबादले करने के लिए अधिकृत होगा।

प्रदेश के राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में शौचालय ब्लाक्स का निर्माण कराए जाने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की स्वीकृति मिल सकती है।

फतेहपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण के लिए पुनरीक्षित योजना के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया जा सकता है।

विद्युत वितरण कंपनियों की वित्तीय पुनर्गठन योजना के अंतर्गत बैंकों व वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋणों के विरुद्ध शासकीय गारंटी जारी करने, प्रदेश के दो राष्ट्रीय राजमार्गो के विकास के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार के बीच स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट करने तथा उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की आरे से पैरवी करने के लिए एडवोकेट ऑन रिकार्ड को निर्धारित फीस से अतिरिक्त फीस भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।

इसके अलावा बागपत के छपरौली-बड़ौत मार्ग व हरियाणा के पानीपत जिले के विलासपुर खोजकीपुर मार्ग को जोड़ने वाले यमुना नदी पर पुल व पहुंच मार्ग बनाने के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से 43 करोड़ का ऋण लेने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। वर्ष 2015-16 में उर्वरकों व फास्फेटिक उर्वरकों के अग्रिम भंडारण व परिवहन के संबंध में निर्णय किया जा सकता है। बहराइच में किसान बाजार स्थापित करने के लिए कुष्ठ चिकित्सालय बहराइच की 0.821 हेक्टेयर भूमि कृषि उत्पादन समिति बहराइच को नि:शुल्क स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

Previous Post Next Post