जल्द समायोजन न हुआ तो होगा आंदोलन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जल्द समायोजन न हुआ तो होगा आंदोलन
अंबेडकरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट धरना दिया। इसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समायोजन पर जोर दिया गया। कहा गया कि यदि शीघ्र ही समायोजन प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, तो आंदोलन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन करने का वायदा किया था। हालांकि अब तक वायदे को पूरा नहीं किया जा सका है। औपचारिकता निभाने के लिए कुछ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का समायोजन कर दिया गया, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी समायोजन की बाट जोह रहे हैं। इसके लिए बीते दिनों लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने शीघ्र ही समायोजन प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक शुरू नहीं कराई। वक्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र ही समायोजन प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस दौरान अवधेश, अजय, रामप्रकाश, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC