Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24 फ़रवरी को हमारे सामने केवल एक चुनोती हो समायोजन बचाने की : सय्यद सलमान आरफ़ी

प्यारे शिक्षा मित्र साथियों जैसा की आप जान चुके है की कुछ तुच्छ मानसिकता से ग्रस्त हमारे विरोधियों ने हमारे प्रशिक्षण की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चेलेंज किया है।हालाकि इस याचिका की प्रथम सुनवाई पर ख़ारिज होने की प्रबल सम्भावना है बस आवश्यकता है हमारे द्वारा अच्छे लायर से इसकी बहस कराने की।
दोस्तों हमारा प्रशिक्षण बाकायदा ncte और mhrd की पूर्ण परमिशन लेकर प्रारम्भ कराया गया है।जिसको कोई भी कोर्ट नही काट सकता।परन्तु अगर ये याचिका स्वीकृत हो गई तो बेवजह ही हमारे प्रशिक्षण का मेटर सब जुडिरियस हो जायेगा ।जिसमे 24 फ़रवरी को कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।इसलिए हमारी टीम की कोशिश है की इस याचिका प्रथम दृष्टया ही ख़ारिज करा दिया जाए ताकि 24 फ़रवरी को हमारे सामने केवल एक चुनोती हो समायोजन बचाने की।मित्रो एक और विषय पर बात करना ज़रूरी है इस समय।दोस्तों वर्ष 2007 में टीम देवीलाल और सलमान आरफ़ी द्वारा ignou बीएड जोकि दूरस्थ माध्यम से था उसको उत्तर प्रदेश व पूरे भारत में वेध कराने के लिए केस लड़ा गया था।जिसको इस समय के हमारे अधिवक्ता श्री rk singh जी द्वारा लड़ा गया था। और जीत भी दिलाई थी।मित्रों rk singh साहब को दूरस्थ बीएड व btc के मेटर में काफी अनुभव है । जिसके कारण हमारी कोशिश है की इस बार भी rk singh जी व किसी मीडियम सीनियर लायर को लेकर 8 तारिख की सुनवाई कराई जाए ताकि इस याचिका को 8 तारिख को ही ख़ारिज कराया जा सके।इस सुनवाई में आप लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका है।मेरे टेट टीम के ज़िलों के एक्टिव मेंबर से अनुरोध की वो लोग अपने पास कुछ पेसो का कोष बना कर अवश्य रखे ताकि 8 तारिख को किसी एक सीनियर लायर को खड़ा करने में कोई दिक्कत न हो।इस मुहीम में देवीलाल सलमान आरफ़ी की टीम व बहराइच टीम मिलकर रणनीति बना रही है।इसलिये आप लोगो से अनुरोध है आप लोग अपने ज़िलों में कुछ धन का कोष बनाकर केवल अपने पास एकत्र रखे।हमे न भेजे।पर यदि हमारी टीम द्वारा जारी प्रयास सफल रहा और 8 की डेट को हम लोग एक सीनियर लायर को खड़ा करने में समर्थ हुए तब आप लोगों से एमर्जेंसी में तत्काल पैसे लिया जायेगा।अन्यथा नही इसलिए अपने पास एक कोष ज़रूर बना लीजिये। और इस केस में प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ व आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन का सहयोग भी अवश्य करे।हो सके तो दोनों संघो के डायरेक्ट अकाऊंट जारी किये जाए जो केवल गाज़ी जी व शाही जी के हो उसमे डायरेक्ट पैसे भेजे जाए।ताकि धन की कमी किसी के आड़े न आये।इन्ही शब्दों के साथ अपनी बात समाप्त कर रहा हूँ।
आपका साथी
सय्यद सलमान आरफ़ी


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates