फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर एलटी अध्यापकों की नियुक्ति का मामला , 87 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ढाई महीने पहले फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर एलटी अध्यापकों की नियुक्ति का मामला सामने आया था, जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक, द्वादश मण्डल योगेंद्र नाथ सिंह ने एसएसपी नितिन तिवारी को
तहरीर दी थी।

शनिवार को एसपी सिटी डॉ. राम सुरेश यादव ने 87 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। देर शाम सिविल लाइंस थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। एलटी अध्यापकों के भर्ती के दौरान 12 लोगों की नियुक्ति हो गई थी जबकि 75 अभ्यर्थी और थे। जांच के दौरान पाया गया कि सभी की नियुक्ति फर्जी कागजों के आधार पर हुई है। ढाई माह से इस मामले में कभी विभाग तो कभी पुलिस विभाग की ओर से ढील दी जा रही थी। एसपी सिटी के मुताबिक संयुक्त निदेशक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए हैं।
ये था मामला : वर्ष 2014 में शासन ने राजकीय कालेजों में शिक्षकों की भर्ती शुरू की। मुरादाबाद में जो आवेदन हुए इसमें से कई की डिग्री फर्जी थी। फैजाबाद, आगरा, लखनऊ, वाराणसी आदि जगहों से आई सत्यापन रिपोर्ट के बाद मुरादाबाद में 87 की डिग्री फर्जी मिली। इसमें से 14 ने बाकायदा नौकरी ज्वाइन भी कर ली थी जबकि शेष की काउंसिलिंग रोक दी गई थी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC