जनाब सब वोट बैँक साधने का कमाल हैँ , थू वोट बैँक राजनीति पर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उत्तर प्रदेश मेँ उर्दू भाषा के अध्ययन अध्यापन की इतनी जरूरत है जितनी न हिँदी की न संस्कृत की।
भाषा टीईटी परीक्षा कराते हैँ उर्दू, संस्कृत और अंग्रेजी की और भर्ती करते हैँ केवल उर्दू की।


ठीक भी है क्योकि उर्दू के अध्यापक इतने पारंगत होते हैँ कि जहाँ ये पढ़ाते हैँ वहाँ के बच्चे आगे चलकर उर्दू के प्रकांड विद्वान बनते हैँ जबकि हकीकत ये है कि ये उर्दू पढ़ाने वाले उर्दू मेँ किसी बच्चे का नाम भी नहीँ लिख पाते हैँ।
जनाब सब वोट बैँक साधने का कमाल हैँ।
और ये उर्दू वाले हमसे ज्यादा सजग हैँ जो पिछले 8दिन से लगातार धरना दिये हैँ।
भाड़ मेँ जाओ संस्कृत वालोँ तुम्हारी जरूरत न प्रदेश को है और न संस्कृत पढ़ाई जाने वाली भाषा है।
और तो और काबिले तारीफ ये है कि आवेदन की अधिकतम आयु सीमा उतनी है जितनी मेरे रिटायर मेँट की।
थू वोट बैँक राजनीति पर।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC