जमशेदपुर, हिन्दुस्तान टीम, लोगों के एटीएम कार्ड का विवरण
पूछकर उन्हें ठगने वालों का सुराग पुलिस को मिल गया है। जामताड़ा पुलिस ने
17 ऐसे मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिनसे एटीएम फ्रॉड हो रहा है।
इन मोबाइल नंबरों में कई ऐसे हैं, जिनसे जमशेदपुर के लोग भी ठगे गए हैं। पुलिस ने जारी सूचना में लोगों से अपील की है कि इन नंबरों से यदि कोई फ्रॉड करता है तो तत्काल इसकी सूचना जामताड़ा के मिहीजाम थाना को दें।
जमशेदपुर में कई हैं शिकार
जमशेदपुर में बीते साल सौ से ज्यादा लोग एटीएम ठगी का शिकार हुए हैं। यहां अब भी रोजाना किसी न किसी व्यक्ति को एटीएम फ्रॉड करने वालों के फोन आते हैं।
जमशेदपुर में बीते साल सौ से ज्यादा लोग एटीएम ठगी का शिकार हुए हैं। यहां अब भी रोजाना किसी न किसी व्यक्ति को एटीएम फ्रॉड करने वालों के फोन आते हैं।
ये हैं नंबर : 9572871126, 7542972605, 9470102097,
7541054812, 9060840897, 7739703101, 8521801608, 7070208667, 7782088107,
7050070633, 9157534482, 8271394535, 9571622917, 8677974512, 7280095995,
7280095982, 7280095981
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC