समायोजित एक हजार शिक्षामित्रों की बनी सेवा पुस्तिका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों को वेतन देने की तैयारी में जोर-शोर से जुटा है। खंड शिक्षा अधिकारियों ने एक हजार शिक्षामित्रों की सेवा पुस्तिका तैयार कर विभाग को सौंप दी है।
लेखा विभाग में वेतन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार 1668 समायोजित शिक्षामित्रों में से 1335 का सत्यापन पूरा हो चुका है।
उनमें से एक हजार की सेवापुस्तिका भी तैयार हो चुकी है। शेष 333 शिक्षामित्रों का सत्यापन भी पूरा कर उनकी सेवा पुस्तिका तैयार करा दी जाएगी। समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन सितंबर से नहीं मिल रहा है। 112 सितंबर को न्यायालय ने उनका समायोजन निरस्त कर दिया था। इसके बाद वे सड़क पर आ गए और दिल्ली तक आंदोलन किया। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन रद के आदेश पर अगली सुनवाई तक स्टे दिया है, सुनवाई 24 फरवरी को है। इसी बीच प्रदेश सरकार ने समायोजित शिक्षामित्रों को वेतन देने का शासनादेश जारी कर दिया है।


आनलाइन अपलोड हो रहा प्रायोगिक प्राप्तांक

जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य के अनुसार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के व्यक्तिगत व संस्थागत परीक्षार्थियों के आंतरिक और प्रयोगात्मक मूल्यांकन का प्राप्तांक आनलाइन अपलोड शुरू हो चुका है। संबंधित प्रधानाचार्य 15 फरवरी तक विभाग की वेबसाइट http://upmsp.edu.in पर आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक, नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा के ग्रेड और इंटरमीडिएट परीक्षा के खेल व शरीरिक शिक्षा विषय के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांकों को हर हाल में अपलोड कर दें।
समायोजित एक हजार शिक्षामित्रों की बनी सेवा पुस्तिका

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC