मांगों को लेकर टीईटी अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय का करेंगे घेराव : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता,महराजगंज: स्थानीय पी.जी. कालेज परिसर में रविवार को टी.ई.टी. उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि यदि अप्रैल के पहले सप्ताह तक नियुक्ति नहीं की गयी तो बीएसए कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि आगामी नौ मई तक इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नौकरी पाने की आशा प्रबल हो गई है।
1 उन्होनें कहा कि यदि अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक नियुक्ति नहीं की जाती है तो समस्त अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय का घेराव करेंगे। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, राजकिशोर वर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव, सत्यादित्य राव, महेंद्र वर्मा आदि लोगों ने भी संबोधित किया। बैठक में रंगीलाल, कन्हैया वर्मा, मदन यादव सहित अन्य अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
मांगों को लेकर टीईटी अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय का करेंगे घेराव
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC