Breaking Posts

Top Post Ad

सभी बीएसए को ब्योरा अपडेट करने के निर्देश

प्रसं, लखनऊ अंतरजनपदीय तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन में लगातार आ रहीं दिक्कतों से शिक्षक परेशान हैं। कुछ जिलों में ब्योरा ही अपडेट नहीं है। वहीं, 2013 में नियुक्त ऐसे शिक्षक जो तीन साल पूरा कर चुके हैं। उनके भी आवेदन स्वीकार नहीं हो रहे।
इस बीच बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि वे पूरा ब्योरा अपडेट करें। एनआईसी से संपर्क करके सभी तरह की जानकारियों अपडेट कराएं ताकि शिक्षकों को आवेदन में कोई दिक्कत न हो।
वहीं, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मांग की है कि आवेदन के लिए तीन दिन का समय बढ़ाया जाए। शासनादेश हो जाने के कई दिन बाद आवेदन शुरू हुए। उसके बाद से वेबसाइट खुलने और कई खामियों की वजह से शिक्षक जूझ रहे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 मई रखी गई है। इतनी बड़ी तादाद में शिक्षकों का आवेदन करना मुश्किल है। ऐसे में समय दिया जाना जरूरी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook