Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट मेरिट नेताओं को यह यकीन हो गया है कि 05/10/2016 को अब हर कीमत पर केस की मेरिट पर बहस करवाई जाएगी और सर्वप्रथम स्टेट के काउंसिल परसन व अकैडमिक टीम के वकील को बहस के लिए सुनने के लिए वरीयता दी जाएगी

Social Media : 72825 विवादित कुख्यात न की विख्यात भर्ती का बहुप्रतीक्षित आदेश 24/08/2016 सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि अब स्वयं आप सभी आदेश का अच्छे से हिन्दी
अनुवाद कर समझने का प्रयास करें क्योंकि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दलाल सोशल मीडिया कर्मी सक्रिय हो जायेगें और फेसबुक व वाट्सअप ग्रुप पर ही नियुक्ति पत्र बाँटने लगेगें और आप लोग बहुत ही आसानी से इनकी बातो में बहक जायेगें।...... टेट मेरिट वालो का इतिहास रहा है कि अपनी बात को सिद्ध करने के लिए और अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए ये किसी भी कीमत पर गिर चुके हैं और आगे भी गिर सकते हैं। जैसे कि वर्तमान का एक ताजा रिपोर्ट... कि श्रीमान राकेश द्विवेदी जी ने अतिरिक्त याचियों को नियुक्ति देने का विरोध कर दिया... अरे भाई जिन्होंने स्वयं याची लाभ का महान आदेश दिलवाया हो वो क्यों अपने आदेश को कमजोर करने के कोर्ट रूम में पैरवी करेगें........ अब आर्डर लोड हो चुका है कि राकेश द्विवेदी जी थे कि सरकारी सीनियर वकील दिनेश द्विवेदी थे... अब दूध का दूध और पानी का पानी आपके सामने है। जहाँ तक मेरा मानना है कि और विगत कई वर्षो से इस संघर्ष में शामिल होकर देख रहा हूँ कि... टेट मेरिट के थिंक टैंको, स्वार्थी विचारकों, रणनीतिकारों द्वारा, घृणित कूटनितिज्ञयों के द्वारा सदैव ये निरंतर प्रयास रहता है कि किस प्रकार से कितना अधिक दुष्प्रचार अकैडमिक टीम के विरुद्ध किया जाए कि टीम का वजूद खत्म हो जाए और टीम के कप्तान व टीम के सपोरटर मानसिक रूप से टूट जाये और टीम पर विस्वास छोड़कर टेट मेरिट की अंधभक्ति में लीन हो जाए।....... मैं यहाँ पर यह मत स्पस्ट कहने में कतई संकोच नहीं करता हुँ कि यह भर्ती 25/03/2014 को ही सुप्रीम कोर्ट में एच. एल. दत्तू के आदेश से फाईनल होकर सीमित पदों पर क्लोज हो जाती यदि....... भाई साहब.... अकैडमिक टीम मुखिया... कपिलदेव यादव जी के महान वकील श्री राकेश द्विवेदी जी विरोध न करते.... जिस टीम के नेता व वकील के अथक प्रयासों से अन्तिम आदेश को अंतरिम आदेश में परिवर्तित कराया जा सका नही तो खेल बहुत पहले ही खत्म हो जाता।..... मजा कौन मारता..... जनरल 100 /ओ बी सी 95 /एस सी 90 तक मेरिट स्टांप पेपर पर लिखकर गिराने वाले चोर मक्कार गद्दार टेट मेरिट वाले नेता......... और हकीकत में हुआ भी वही बहुत से स्टांप पेपर पर गारंटी देने वाले स्वार्थी नेता...... दलाल.... लोग आज सब भूमिगत हो गये। कहाँ गया वो........ महान दुष्प्रचारक टेट लेखक निरहुवा क्रान्तिकारी जो टेट मेरिट की दलीले दे देकर अपना उल्लू तो सीधा कर लिया तथा भाङ में झोंक दिया टेट मेरिट समर्थकों को.......... 07/12/2015 को भी महान याची लाभ का आदेश पारित करवाया अकैडमिक टीम के सिपहसलारो व मार्गदर्शक श्री राकेश द्विवेदी जी ने और उस आदेश को अपनी आजमाईस करामात बताकर कैश किया टेट मेरिट नेताओं ने परन्तु चलो फिर भी कोई बात नहीं... जख्मों को दोबारा कुरेदना अच्छा नही होता..... परन्तु एक बार फिर से जब टेट मेरिट नेताओं को यह यकीन हो गया है कि 05/10/2016 को अब हर कीमत पर केस की मेरिट पर बहस करवाई जाएगी और सर्वप्रथम स्टेट के काउंसिल परसन व अकैडमिक टीम के वकील को बहस के लिए सुनने के लिए वरीयता दी जाएगी तो फिर से अनर्गल विधवा विलाप अकैडमिक टीम के मनोबल को तोङने के लिए करने लगे हैं क्योंकि ये जानते हैं कि उनकी नियुक्ति अंतरिम आदेश पर है और अढाक नियुक्ति भी अंतरिम आदेश पर है और फाईनल में कोई भी सेफ नहीं है तो.... केवल साम दाम दंड भेद की नीति को शुरू से गद्दार स्वार्थी टेट मेरिट नेताओं ने अपनाकर अपने पापी पेट का भरण पोषण किया है और इसी नीति पर कायम है..... जब इन आदमखोर भेङियों ने 97/105 के आदेश का खुला विरोध करके टेट मेरिट अपने ही भाईयों का व उनके परिवार का कत्ल कर दिया तो ये याचियों का क्या भला करेगें।..... साफ तौर पर कहना चाहूँगा एक बार तो अढाक चयनित टेट नेता तो आपके अपने होकर आपका साथ दे देगें पर ये 65000 में चयनित टेट नेता और इनके दलाल लेखक जीते जी अपने स्वार्थ में अंधे होकर तुम लोगों को कच्चा निगल लेगें।.......... इसलिए याची लाभ प्राप्त करने वाले टेट मेरिट वाले अढाक चयनित अचयनित नेता स्वयं की अपनी रणनीति बनायें और वकीलों की जगह कचहरी के मुशियों को ले जाने में बिल्कुल परहेज रखें।................ आपका शुभ चिंतक गगन कुमार सोनी...... बांदा बुन्देलखण्ड......
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts