Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चरित्रवान युवाओं का सृजन करते हैं विद्यालय, सामाजिक परिवर्तन के लिए युवाओं को तैयार करना विद्यालयों का दायित्व

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : विद्या भारती के स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देने और सामाजिक परिवर्तन में उनकी भूमिका को बेहद अहम करने के लिए रविवार को सरस्वती विद्यामंदिर इंटर
कालेज में मंथन हुआ। इसका आयोजन विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रांतीय टोली ने किया।
अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री जेएम काशीपति ने की। 1जेएम काशीपति ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन लाने में स्कूलों की अहम भूमिका होती है। क्योंकि विद्यालयों का असल काम शिक्षण के साथ युवाओं को मानसिक रूप से स्वच्छ, स्वस्थ, संस्कारवान और चरित्रवान बनाना होता है। बताया कि विद्या भारती के सभी स्कूलों में युवाओं को इन सभी गुणों के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत करना भी प्राथमिकता है। 1प्रदेश निरीक्षक चिंतामणि सिंह ने कहा कि विद्यालय पूर्ण निष्ठा एवं विश्वास के साथ निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करेंगे। इस अवसर पर काशी प्रदेश के लिए चयनित प्रधानाचार्यो की बैठक हुई। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। सभी का परिचय काशी प्रांत के प्रदेश निरीक्षक विजय उपाध्याय ने कराया। इस अवसर पर डोमेश्वर साहू, कंचन सिंह, अव्यक्त राम मिश्र के अलावा शिशु भारती एवं विद्यामंदिर के प्रान्तीय अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने किया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates