Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दस लाख अल्पसंख्यकों को रोजगार देगा केंद्र

जासं, रामपुर : केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों की खुशहाली और तरक्की के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। एक साल में दस लाख
अल्संख्यकों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे।
रविवार को रामपुर में अपने आवास पर मीडिया से श्री नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सभी अल्पसंख्यकों की शिक्षा और खुशहाली पर जोर दिया जा रहा है। पिछली सरकार ने मल्टी सेक्टोरल प्लान के तहत अल्पसंख्यक इलाकों में शिक्षा, कौशल विकास, पानी, सड़क आदि के कार्य कराए। अरबों रुपये छात्रवृत्ति दी गई, लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला भी किया गया। इसकी जांच कराकर रिकवरी कराई जाएगी। हमारे मंत्रलय ने तय किया है कि पूरे देश में एक साल में एक हजार से ज्यादा सद्भावना मंडल बनाए जाएं, जिसमें सामाजिक, शैक्षणिक, कौशल विकास, खेल, लाइब्रेरी आदि से संबंधित गतिविधियां होंगी। श्री नकवी ने कहा कि प्रदेश मे विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी। प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates