Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सैफई के यदुवंश में चल रहे घमासान के पीछे अमर सिंह

सैफई के यदुवंश में चल रहे घमासान के पीछे अमर सिंह हैं यह बात किसी से छुपी नही है ,,,,,, अमर सिंह ने यह घमासान क्यों कराया यह बात सिर्फ चुनिन्दा लोग जानते हैं जिनमे से तीन तो अमर, अखिलेश और डिम्पल हैं ,,,,,,,
शेष के नाम भविष्य में पता चलें या ना चलें लेकिन इस घमासान के आयोजन की वजह ना पता चले यह हो नही सकता....
रही बात मुलायम द्वारा अपने पुत्र तथा एकमात्र वैध राजनीतिक वारिस का विरोध एवं भाई शिवपाल और मित्र अमर सिंह का मरते दम तक साथ निभाने की जिद की तो यह बेवजह नहीं है ,,,,,,मुलायम बार-बार उस वजह की ओर संकेत कर रहे हैं लेकिन लोग इस घमासान से मनोरंजन करने में इतने व्यस्त हैं कि मुलायम का दिया संकेत ठीक से देखने तक की फुर्सत नहीं निकाल पा रहे हैं ,,,,,, मुलायम सिंह का कहना है कि यदि अमर सिंह ने उनकी मदद ना की होती तो वो और उनके कुनबे के कई सदस्य आज जेल में होते ,,,,जाहिर है जोड़-तोड़ की अपनी क्षमताओं के बल पर यदि अमर सिंह मुलायम सिंह यादव को जेल जाने से बचा सकते हैं तो वह इतने नादान भी नहीं हैं कि मुलायम को जेल भिजवाने लायक प्रमाण अपने पास सुरक्षित ना रखे हों........ अमर सिंह की बात मानने की मजबूरी और अखिलेश को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों के बहुमत के समर्थन के चलते अखिलेश के विरुद्ध एक सीमा से बाहर ना जा पाने की बाध्यता से उपजे अन्तर्द्वन्द की असहनीय पीड़ा मुलायम की जान बख्श दे तो बहुत बड़ी बात होगी ,,,,,
इस पूरे घमासान में यह बिलकुल तय है कि या तो अमर सिंह और अखिलेश का आमना-सामना ही नहीं होगा या फिर अमर सिंह पुनः अखिलेश यादव और उनके लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता साथियों के हाथों जबरदस्त तरीके से पिटेंगे.....
यदि अखिलेश यादव स्वयं को ट्रेनी मुख्यमंत्री समझते होंगे तो इस सर फुटौवल में कोई उन्हें पराजित नही कर पायेगा और यदि वो स्वयं को समायोजित मुख्यमंत्री मानकर चलेंगे तो निश्चित रूप से हारेंगे......
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts