Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट की वैधता को लेकर कुछ सवालों का जवाब : हिमांशु राणा

मित्रों आज इस पोस्ट के माध्यम से आपके कुछ सवालों का जवाब देना चाहता हूँ -
1)टेट की वैधता को लेकर न्यूज़ :- आपको कई बार बता चुका हूँ कि जब तक मामला माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित है तब तक कोई दिक़्क़त नहीं होगी जिसका सीधा सा उदाहरण है 31 मार्च 2014 की बीएड भर्ती की सीमा थी लेकिन भर्ती हुई ठीक उसी प्रकार हमने भी अपनी कई याचिकाओं में इस बात को लेकर
उल्लेख किया हुआ है तो आप परेशान न हो वैसे अब माननीय न्यायालय इस मामले को बहुत जल्द निर्णित करने भी जा रही है तो महादेव ने चाहा तो उस समयावधि की नौबत ही नहीं आएगी |
2)कुछ लोगों के द्वारा एकता की मिसाल दी जा रही है, मैं उनकी भावनाओं की क़दर करता हूँ लेकिन एकता किन मुद्दों को लेकर हो?
क्या जिनके साथ वे एकता की बात कर रहे हैं उनका कोई भी किसी भी प्रकार का substantive पेटिशन है माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पेंडिंग है जिस पर आजतक नोटिस भी हुई हो ?
कहाँ है उस झूठे गुट की 90/105 की याचिका जिसको लेकर पूरे प्रदेश को बाँटा गया और बनारस के साथ साथ जौनपुर , आज़मगढ़ ,झाँसी तक में याची बनते समय कमीशन कैम्प लगाए गए और यही कारण है कि वहाँ के रहनुमाओं को उनका हित नहीं दिख रहा है और पैसों की चकाचौंध में बस सोशल मीडिया पर डिफ़ेन्सिव रहते हैं ?

क्या है शिक्षा मित्रों पर जो डाले highcourt में उस पर सुनवाई तक नहीं कराई बस थोड़े बहुत पैसों से बेरोज़गारों का मन बहलाया और बनने लगे मसीहा जबकि कोई आदेश तक नहीं करा पाए और माननीय सर्वोच्च न्यायालय में जाते हैं तो वे इनकी ज़बरदस्त याचिका को ख़ारिज कर देता है तो क्या है बताइए आप?
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts